कबीरधाम-इन दिनों सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के बोदलपानी,मोहनपुर ज., गंजईडबरी,अकल आमा,घुघवा दहरा,भालापुरी सहित अन्य जंगलो में अतिक्रमणकारियों और तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर बेशकीमती पेड़ो की अंधाधुंध कटाई करते हुए लकड़ी की तस्करी की जा रही है । साथ ही वन भूमि पर बेसकीमती पेड़ो की कटाई कर कब्ज़े का खेल भी जारी है। तो वंही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मूक दर्शक बने हुए हैं। वन विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष वनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए योजना बनाई जाती है। लेकिन ये सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई है। वंही घने पेड़ो की कटाई से वन्य प्राणियों के जीवन पर भी संकट उत्पन्न हो गया है।
अतिक्रमणकारियों व अधिकारियों के सांठ गांठ से हो रहा खेल?
ऐसा नहीं है कि मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को न हो आला अधिकारी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ़ और सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है इससे ऐसा प्रतित होता है कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी और अतिक्रमणकारी सांठगांठ कर इस पूरे खेल को अंजाम दे रहे हैं। गर ऐसा ही हाल चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बड़े बड़े जंगल ठूठ में तब्दील हो जाएंगे।
पत्रकारों का फोन उठाना मुनासिब नही समझते वन परीक्षेत्र अधिकारी अनुराग वर्मा
आदरणीय वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुराग वर्मा मामले को लेकर सूचना देने की बात करते हैं लेकिन जब इन्हें सूचित किया जाता है तो यह फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते ।स्थिति को देख कहा जा सकता है कि महोदय जब जिले के पत्रकारों का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते तो आम नागरिकों की बात ही छोड़ो।