संरक्षण के चलते बोड़ला थाना क्षेत्र में नगर से लेकर आस पास के गांवो में बिक रही अवैध शराब

 


आपदा को अवसर में तब्दील करती बोड़ला पुलिस

कबीरधाम! जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बोड़ला सहित आस पास के गांवों में अवैध शराब का गोरखधंधा प्रगति पर है। बोड़ला थाना क्षेत्र के मैदानी इलाकों के साथ साथ वनांचल के गांवों में भी अवैध शराब की बिक्री लगातार जारी है।

नगर पंचायत बोड़ला के इन स्थानों पर बिकती है अवैध शराब

बोड़ला नगर पंचायत के वार्ड नं 01,वार्ड नं 08,वार्ड नं 09, बांधाटोला व बैगाटोला में देसी व कच्ची अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। नगरवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी इससे अनजान बने रहने की कोशिश कर रहा है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर आश्वासन ही दिया जाता है।

आस पास के गांवों में खुलेआम बिक रही अवैध शराब

क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब का कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि खुलेआम चाय, पान, किराना दुकानों पर शराब बेची जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के कुसुघटा , बोल्दा, लालपुर, घोंघा, मिनमिनिया मैदान, खड़ौदा, मुडघुसरी ,भीरा,छीरपानी, बैरख, रानीदहरा,भालुचुवा जैसे दर्जनों गांवों में देशी व कच्ची अवैध शराब कोचियों द्वारा बेख़ौफ़ होकर बेची जा रही है।


क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति नफरत की भावनाएं तीव्र गति से बढ़ रही हैं

नगर पंचायत बोड़ला व आस पास  के गांवों में खुलेआम अवैध शराब का धंधा चल रहा है ।जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि  पुलिस और कोचियों के मिलीभगत से यह अवैध धंधा जोरों पर है। इस कारण आए दिन नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में भी देसीअंग्रेजी व कच्ची शराब गांव में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा घरों से खुलेआम बेंच रहे हैं।पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पुलिस की लापरवाही से नगर वासियों व ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है शराब के कारण घरों में अशांति फैल रही है। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती इससे साफ़ साफ़ यह प्रतीत होता है कि शराब कोचियों को पुलिस प्रशासन का पूरा समर्थन है इसलिए इनके हौशले बुलंद है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.