कवर्धा! विकास खंड स्थित ग्राम सोनबरसा में सतनामी समाज के द्वारा बाबा गुरु घासीदास के दूसरे पुत्र बलिदानी राजा गुरु बालक दास की जयंती उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया ।
सामाजिक बंधुओं व अन्य लोगों ने बलिदानी राजा बालकदास की चित्र की पूजा अर्चना व माल्यार्पण किया गया।जैतखाम में सफेद झंडा चढ़ाया गया। सोनबरसा सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री श्री 108श्री महावीर प्रसाद टंडन ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास छत्तीसगढ़ के आध्यात्म गुरु है। उनके बताएं रास्ते पर चलकर जीवन को सार्थक बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बाबा बालकदास का इतिहास गौरवशाली इतिहास है। हम सभी को बाबा के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से सोनबरसा सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री श्री 108 श्री महावीर प्रसाद टंडन, हीरा, योगदत्त,भुरूवा कोशले, योगददत्त राय, कुमार जोशी,सुंदर जोशी,बाबूलाल चतुर्वेदी अनिल कोश्ले पप्पू भास्कर,दयालु भारती, व तुकेश्वर टंडन आदि लोग उपस्थित थे।