बोड़ला: दरशल मामला है बोड़ला थाना व अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी पोड़ी क्षेत्र में आने वाले होटलों व ढाबो में इन दिनों खुलेआम शराब परोसी जा रही है।
पुलिस विभाग ने जिले में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की धरपकड़ तो शुरू कर दी गई है, लेकिन ऐसे होटल-ढाबों की ओर पुलिस पीठ फेरे है, जहां खुलेआम शराब परोसी जा रही है। दिन हो या शाम पोंड़ी के कई इलाकों में होटल-ढाबे मयखाने बन जाते हैं। गैरकानूनी तरीके से ओपन बार बन चुके इन होटल-ढाबों में शराब की महफ़िल जम जाती है। जिस तरह से पुलिस आबकारी विभाग चुप बैठा है इससे ये स्पष्ट होता है कि इनकी साठ गांठ से सब कुछ चल रहा है।
सबसे अधिक बूरा हाल जबलपुर रोड स्थित व बिलासपुर रोड स्थित ढाबों का है। जहा का दृश्य देखकर लगता है कि यहाँ कोई महफ़िल जमी हुई है। देर रात तक इनमें पीने-पिलाने का दौर चलता रहता है इसके अलावा पोड़ी सहित आसपास के ढाबो के भी वही हालत बने हुए है। कई होटलों ओर ढाबो में जाम टकराए जा रहे हैं। वहीं पुलिस-प्रशासन व आबकारी महकमे के अफसर-कर्मचारी पेट्रोलिंग के दौरान कई बार इन रास्तों से होकर गुजरते हैं। सब कुछ खुलेआम होने के बावजूद कार्रवाई के बजाए ऐसे अवैध होटलो ओर ढाबो की ओर पीठ फेर ली जा रही है।
आखिर क्यों ? यह सोचने का विषय है। यह सब देखकर लगता है कि होटल संचालक व ढाबों के संचालक कानून को ठेंगा दिखा कर खुलेआम काम कर रहे है।