कुंडा!अवैध शराब बिक्रेता चढ़े दामापुर पुलिस के हत्थे


कुंडा!दरशल मामला है थाना कुंडा अंतर्गत आने वाले दामापुर पुलिस चौ4की जंहा 11 पौवा देशी प्लेन शराब ( 1980 एम . एल . ) कीमती 880 रु नगदी रकम 100 रु , जुमला कीमती 980 रु जप्त किया गया अप . क . 264/22 धारा 34 ( 1 ) ( ख ) आबकारी एक्ट जिले में जुआ , सट्टा , आबकारी एवं गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने  पुलिस अधीक्षक महोदय डा . लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अति ० पुलिस अधीक्षक महोदय मनीषा ठाकुर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया महोदय पंकज कुमार पटेल के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी दामापुर सहा . उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल के नेतृत्व में आज दिनांक 25.08.22 को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु हमराह स्टाफ के टाउन / देहात रवाना हुआ था दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम दामापुर बाजार में आरोपी धनीराम पिता स्व . गंगाराम यादव उम्र 36 साल सा . दामापुर चौकी दामापुर थाना कुंडा जिला कबीरधाम को उसके दुकान के सामने अवैध रूप से देशी मदिरा प्लेन शराब बिक्की करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से 11 पौवा देशी प्लेन शराब ( 1980 एम . एल . कीमती 880 रु , नगदी रकम 100 / रु कुल कीमती 980 रु को जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरप्तार किया गया है । इस कार्य में चौकी प्रभारी दामापुर , सउनि रघुवंश पाटिल , प्र.आर. 355 रघुनंदन चंद्रवंशी , आर .493 हिरेश सिंह एवं सैनिक 75 खगेश्वर साहु का सराहनीय योगदान रहा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.