कबीरधाम!मुख्य मार्ग लोहारा से ईरिमकासा निर्माण के चंद महीने बाद ही जर्जर होने लगी सड़क, जगह-जगह से उखड़ा डामर, गड्ढे आने लगे नजर


कबीरधाम
!लाखों रुपए की लागत से लोहारा मुख्य मार्ग से ईरिमकसा तक बनाए गए सड़क ने चंद महीनों में ही दम तोड़ दिया है। जबकि इस रास्ते में भारी वाहन भी नहीं गुजरते है। खस्ताहाल सड़क को बनाने आंदोलन व घेराव करने के लंबे समय बाद निर्माण की स्वीकृति मिलती है। लेकिन भ्रष्टाचार और  लापरवाही के चलते यह सड़क चंद महीनों के भीतर ही उखड़ गई।


आपको बता दें कि नगर पंचायत सहसपुर लोहारा से ईरिमकसा तक करीब 41 लाख रुपए की लागत से 2.40किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है. इसका निर्माण इसी साल के फरवरी माह में हुआ है. 


वहीं इस सड़क को बने अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं, कि सड़क पर मोटी-मोटी दरारें पड़ने लगी हैं .बारिश के बाद रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। छोटे वाहनों  से ही डामर निकल गए और अब सड़क फिर से खस्ताहाल हो गई है। क्षेत्रीय ग्रामीण इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं, साथ ही हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी इसी रास्ते से जाते हैं। जिस समय सड़क निर्माण किया जा रहा था उस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अफसर मौके पर जाकर गुणवत्ता की जांच बिल्कुल भी नहीं करते थे। ठेकेदार ने इसका फायदा उठाकर गुणवत्ताहीन काम कर दिया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.