पंडरिया: विकास खंड के दर्जनों स्कूलों व जर्जर भवनों की तरफ न तो विभाग का ध्यान है और न ही उन अभिभावकों का जिनके बच्चे इन स्कूलों में पढ़ रहे हैं। पंडरिया विकास क्षेत्रान्तर्गत दर्जनों विद्यालयों में बारिश के चलते परिसरों में जलजमाव है। कई स्कूलों के भवन की छत से पानी टपक रहा है। कई स्कूलों तक पहुंचने के रास्तों में हुए कीचड़ के चलते बच्चों की दुर्गति हो जा रही है।
ग्राम पंचायत बिरुलडीह स्थित प्राथमिक शाला हैं। इस स्कूल का भवन वर्षों पुराना है। आलम यह है कि प्रधान पाठक कक्ष को छोड़ सभी कमरों में पानी टपकता है। जरूरी कागजातों को पानी से बचाने के लिए पालीथिन से ढंकना पड़ता है। पानी टपकने की वजह से बच्चों को दोपहर का खाना खड़ा होकर खाना पड़ता है।
भवन की छत नीचे की तरफ झुक गई है। इसी तरह से क्षेत्र में कई विद्यालय हैं जहां बच्चों को परेशानी हो रही है। प्रधान पाठक व ग्रामवासियों ने बताया कि कमरों में पानी टपकने व जर्जर भवन देखकर अभिभावक भी सहमे रहते हैं। इस समस्या की शिकायत कई बार खंड शिक्षा अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
वैसे तो इसकी शिकायत प्रत्येक वर्ष हमारे द्वारा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया जाता है फिर भी आज तक किसी भी प्रकार का यंहा कोई सुधार देखने को नही मिला गर ऐसा ही हाल रहा और बच्चो के साथ कोई घटना घटित होता है तो इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन रहेगी।जिले में नए कलेक्टर साहब से उम्मीद है की इन पर ध्यान देंगे व हमारी समस्या का निराकरण करेंगे।
लालजु बैगा
सरपंच ग्राम पंचायत बिरुलडीह
विकास खण्ड पंडरिया