कबीरधाम ! जिले के गांव गांव के बाजार हाट में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन।


पूरे सप्ताह भर दिनांक-26.08.2022 से 01.09.2022 तक जिले के बाजार हाट/ ग्राम वासियों के बीच जाकर पुलिस कर रही है आम जनता को जागरूक।*

साइबर अपराध, ठगी, लूट, महिला एवं बालक/बालिकाओं से संबंधित अपराधों का विस्तारपूर्वक आम जनों को दिया जा रहा है जानकारी।

कबीरधाम!जिला में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व के इरादों को पूर्णता नाकाम करने के उद्देश्य से जिले में जन जागरूकता अभियान पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग ग्राम से बाजार में अपनी उपयोगिता की सामग्री लेने अधिक संख्या में लोग आते हैं, जिसमें थाना चौकी के पुलिस टीम द्वारा जाकर आम जनों को साइबर अपराध से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास कर अपना बैंक खाता आधार नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज के विषय में जानकारी ना देने मोबाइल फोन के माध्यम से कॉल कर लॉटरी या इनाम लगा है, के लालच में कदापि ना आने, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल नजदीकी थाना चौकी में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने या डायल 112 पर कॉल कर पुलिस टीम की मदद लेने, महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप डाउनलोड करने तथा उसका उपयोग करने, जानकारी देते हुए आगामी त्यौहार के दौरान गांव गांव में सामान बेचने के बहाने फेरी लगाने वाले तथा सोना चांदी साफ करने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से दूर रहने आवश्यक जानकारी दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.