कवर्धा। हम बात कर रहे हैं नगर पालिका परिषद कवर्धा अंतर्गत आने वाली राजमहल चौक से समनापुर मुख्य मार्ग कि जो अपनी बदहाली का रोना रो रही है।
मुख्य मार्ग होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रतिदिन इसी रास्ते से होकर शहर में प्रवेश करते हैं । कलेक्टर जन्मेजय महोबे भी इसी रास्ते से होकर ही गुजरते हैं अब सवाल ये उठता है कि जिस रास्ते से कलेक्टर गुजरते हैं उस रास्ते का हाल इतना बेहाल है तो ग्रामीण क्षेत्र की सड़को का हाल क्या होगा अंदाजा लगाया जा सकता है । सड़क पर ज्यादातर गड्ढे होने के कारण प्रतिदिन कोई न कोई घटना घटित होती ही रहती है ।शहर की सड़कों पर गड्ढे तो हर किसी को नजर आ रहे हैं। गलियों की हालत तो वही जाने जिसे रोजाना गुजरना पड़ता है।
राजमहाल चौक से समनापुर कि ओर बढ़ने पर अधिकांश सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। भला हो उन लोगों का जो मकान का मलबा गड्ढों में डाल देते हैं।शहर की जनता किसे अपनी पीड़ा सुनाए। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से जर्जर सड़क की मरम्मत के नाम पर आखिर पैचिग कब तक होती रहेगी।
जनता की महत्वपूर्ण समस्या पानी, बिजली और सड़क से तो लगता है कि नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन का कोई मतलब ही नहीं रह गया है। जर्जर सड़कों से सिर्फ हादसे ही नहीं होते हैं बल्कि आवागमन प्रभावित होने से जाम भी लगता है। शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत के बाद कई बार आदेश हो चुके हैं लेकिन सब हवा-हवाई साबित हो रहा है।