हर बार उत्तम बंजारे शिकायत करके राजीनामा करने का बना लिया है धंधा कि शिकायत लेकर पूरे देवस्थल भोरमदेव के निवासी व्यापारी पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय कहा झूठी शिकायत कर जुबी खान को किया जा रहा परेशान


कवर्धा
। भोरमदेव मंदिर परिसर के आसपास दुकान लगाने वाले पूजा सामग्री बेचने वाले व्यापारियों एवं सरपंच सहित ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा है।



दुकानदारों आवेदन में लिखा है कि उत्तम बंजारे प्रकाश लहरें एवं सपना लहरें के द्वारा आए दिन झूठी शिकायत करते रहते हैं एवं यहां दुकान लगाने वाले पूजा सामग्री बेचने वालों सहित जुबी खान को परेशान करते रहते हैं।



झूठे केस में फसाने की धमकी देकर अनुसूचित जाति की धारा लगाने की धमकी देकर रुपए देने पर राजीनामा करेंगे कहकर 5000 ,10000 लेकर समझौता करते हैं अवैध लाभ प्राप्त करते आ रहे हैं जिससे हम सभी अत्यधिक परेशान हैं।



वही दुकानदारों ने आवेदन पर लिखा है कि हम दुकानदारों से आज तक जुबी खान ने कभी भी रुपये नही लिया, ना ही उत्तम बंजारे प्रकाश लहरे ने कभी भी रुपये दिया हैं।


वही जुबी खान के विरुद्ध हुई शिकायत को ग्रामवासीयों सहित दुकानदारों ने झूठी शिकायत बताया है।चुकी जुबी खान राजनीति पार्टी से जुड़ा हुआ व्यक्ति है उसकी छवि को धूमिल करने के लिए बार-बार झूठ शिकायत कर फ़साने की कोशिश किया जा रहा है।


ग्राम चौरा के निवासी भोरमदेव के दुकानदार दुर्गा मंदिर के पुजारी के परिवार सभी उत्तम बंजारे, प्रकाश लहरे, सपना लहरे से अत्यधिक परेशान है हम लोगों के विरुद्ध थाना राजानवागांव में झूठी शिकायत कर गंभीर मामला बनाने की धमकी देकर रुपये लेता है। इनका यह ही व्यवसाय है। इन लोगों के विरुद्ध कई दांडिक प्रकरण दर्ज है। ऐसे आपराधिक व्यक्तियों के विरुद्ध जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा ताकि हम लोग शांतिपूर्वक रह सके और व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. दुर्गा मंदिर के पूजा पाठ कर सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.