जनता कांग्रेस ने पहली सूची में उतारे 16 उम्मीदवार क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा से सुनील केशरवानी बने उम्मीदवार


रायपुर
। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 16 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।


जारी सूची में पंडरिया से रवि चंद्रवंशी, कवर्धा से सुनील केसरवानी, खैरागढ़ से लक्की कुंवर नेताम, डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती, राजनांदगांव से शमशुल आलम, डोंगरगांव से मुकेश साहू, खुज्जी से विनोद पुराम, मोहला मानपुर से नागेश पुराम, कोण्डागांव से शंकर नेताम, नारायणपुर से बलिराम कचलाम, बस्तर से सोनसाय कश्यप, जगदलपुर से नवनीत चांद, चित्रकोट से भरत कश्यप, दंतेवाड़ा से बेला तेलाम, बीजापुर से रामधर जुर्री व कोंटा से देवेन्द्र तेलाम को प्रत्याशी घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.