कवर्धा। चना मुर्रे की तरह नगर सहित ग्रामीण अंचलों में उपज रहे छोटे छोटे ढाबे जिनमे बेखौफ होकर पिलाई व बेची जा रही है अवैध तरीके से शराब मौन धारण में बैठी विभाग


कवर्धा
। जी हां हम बात कर रहे हैं नगर सहित ग्रामीण अंचलों में उपज रहे छोटे छोटे ढाबों का जहां इन दिनों अवैध शराब का कारोबार ज्यादा ही फल फूल रहा है जहां क्षेत्र के छोटे-छोटे होटलों से लेकर ढाबों में जमकर शराब बेची व पिलाई जा रही है, समनापुर से भोरमदेव तक रोड स्थित ढाबों में जमकर अवैध शराब बेची जा रही है और साथ ही साथ बैठ कर पीने की व्यवस्था भी दी जाती है ऐसे तो क्षेत्र में संचालित अन्य कई होटल में शराब की बिक्री और जमकर की जाती है वह देर रात तक दुकानों में अवैध शराब उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही साथ घरों होटलों व पार्टियों में भी शराब का अच्छा खासा गोरख धंधा फल-फूल रहा है और कई जगह पर अंग्रेजी व देशी शराब अवैध रूप से ठीहे बनाकर बेचे व बेचवाया जा रहा है यहां तक की खुलेआम नगर व क्षेत्र में संचालित छोटे एवं बड़े भोजनालयो पर अंग्रेजी देसी शराब भोजन खिलाने के बहाने जमकर बेची जा रही है नशे में लोग अपराधों को अंजाम दे रहे हैं जिससे तेजी से अपराध जिले में बढ़ रहा है नशा ही अपराध का मुख्य कारण बन गया है वैसे तो कागजों पर आबकारी स्थानीय पुलिस एवं एनजीओ संस्था द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने  के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत पर युवाओं को नशा करने की लत सी ही होती जा रही है और युवा वर्ग नशे में धुत होकर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं


संरक्षण पर इन दिनों अवैध शराब का कारोबार 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के संरक्षण पर इन दिनों अवैध शराब का कारोबार नगर एवं ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री होटलों सहित कई जगह में संचालित हैं कहीं ना कहीं आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिसकर्मियों की सह पर ही अवैध शराब बिक्री का कारोबार चल रहा है कोचिया लोगों द्वारा कई दर्जनो देसी व अंग्रेजी शराब एकत्रित कर बेचा एवं घर में बैठा कर पिलाया जाता है ऐसा नहीं है कि इन सब की भनक आबकारी विभाग व पुलिस को नहीं है लेकिन जब जिले के उच्च अधिकारी का फरमान आता है तो खानापूर्ति करने के लिए छोटी मोटी कार्यवाही कर अधिकारियों के आदेश के कोरम को पूरा कर लिया जाता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.