कबीरधाम। दरअसल हम बात कर रहे हैं जिले के आबकारी विभाग की जो इन दिनों मनमानी की हद पूरी तरह से पार कर चुकी है । बीते कुछ दिनों से शहर के बिलासपुर रोड स्थित देशी शराब दूकान व लोहारा बाईपास के देशी शराब दूकान में कोचियाओं को सेल्समैन और सुपरवाइजर के दोस्ताना के चलते खुदरा मूल्य से 10 रुपए अधिक दर पर प्लेन का क्वाटर दर्जनों में बीना किसी भय के बेचा जा रहा जिसकी ख़बर दिन प्रतिदिन न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से प्रकाशित किया जा रहा है । ख़बर प्रकाशित होने के बाबजूद न तो सेल्समैन के ऊपर और ना ही सुपरवाइजर के उपर किसी भी प्रकार से कार्यवाही किया गया इससे साफ जाहिर होता है कि सेल्समेन और सुपरवाइजर के इस घटिया कृत्य में पुरा विभाग सम्मिलित हैं जो घोर निंदनीय है।
ऐसा नहीं की इस बात की खबर कलेक्टर
जन्मेजय महोबे को नहीं
ऐसा नहीं है कि खुदरा मूल्य से अधिक दर पर बेची जा रही शराब की ख़बर जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे को नही है बाबजूद कलेक्टर के द्वारा आबकारी विभाग को सेल्समेन व सुपरवाइजर के खिलाफ किसी प्रकार का कार्यवाही करने का कोई निर्देष नहीं दिया गया है जो कि एक प्रश्न वाचक चिन्ह खड़ा करता है ।