गर न होता आप नेता पवन चंद्रवंशी तो न हो पाती कार्यवाही आप नेता ने दिखाई दरियादिली मजबूर आदिवासी युवती हुई खरीद फरोख्त का शिकार जिसे न्याय दिलाने आए सामने।


मजबूर आदिवासी युवती हुई खरीद फरोख्त का शिकार फिर जान के डर से युवती ने आरोपी युवक से रचाई मजबूरन शादी फिर कुछ सालों बाद आरोपियों के चंगुल से भागकर दिल्ली से पहुंची अपने जन्मस्थान कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम अमनिया और न्याय पाने के लिए लगा रही थी थाने का चक्कर मामले कि जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही मदद को सामने आए आप नेता पवन चंद्रवंशी ।



कबीरधाम !
मामला  जिले के थाना कुकदूर क्षेत्र का है जहां कुछ सालों पहले हेमबति मरकाम/पिता-सीताराम मरकाम नामक युवती ग्राम अमनिया में अपने माता-पिता के साथ रहा करती थी तब उनकी उम्र महज 14-15 वर्ष की थी और पीड़िता हेमबति एक गरीब आदिवासी परिवार से आती है और तब युवती ने 2015-16 में अपने और अपने परिवार की पालन पोषण और जीवकोपार्जन चलाने के लिए काम की तलाश कर रही थी । तभी दिल्ली में रहकर काम करने वाली उनकी एक पारिवारिक मुह बोली बहन ने पीड़िता को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गयी जहां पीड़िता को एक वर्ष बाद ही मुह बोली बहन ने 2 लाख में पीड़िता युवती को हरियाणा निवासी सन्नी सूर्या पिता-जयभगवान के पास बेंच दी जिसके बाद आरोपी द्वारा पीड़िता को जान से मार देने की धमकी देकर शादी कर लिया फिर अपने घर में रखकर पीड़िता को नौकरानी जैसे काम कराया करता कमरे में बंद रखता और पीड़िता का यह भी कहना है कि उनको 02 लाख में खरीदने वाले और उनके साथ में शादी करने वाले के साथ ही आरोपी का पिता भी उनके साथ शारिरिक शोषण करता फिर पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म भी दिया लेकिन जैसे-तैसे युवती उनके चंगुल से फरार होकर अपने माता-पिता के पास आ गई जिसकी भनक मिलते ही सन्नी अपने दोस्तो के साथ ढूंढते ढूंढते पीड़ित महिला के घर पहोंच उनके परिजनों के साथ मारपीट कर फरार हो गया।

 जिसकी जानकारी आप नेता पवन चंद्रवंशी को मिली जानकारी मिलते ही पवन चंद्रवंशी पीड़ित व उनके परिजनों को लेकर कुकदुर थाना पहोंच मामले कि शिकायत कराया वही चंद्रवंशी जी का कहना है कि  वर्षों से जिले के थानों में गुमशुदगी का मामला दर्जनों में है फिर भी पुलिस उन्हें ढूंढने के बजाय आराम फरमा रहे हैं जो घोर निंदनीय है इश्लिये दलालों का हौसला बुलंद होते जा रहा है  ऐसा नहीं है कि दलालों का पता विभाग को न हो फिर भी हाथ पे हाथ रख बैठे हुवे है। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाई करते हुए 03 व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर दिया है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.