अपराधिक गतिविधियो पर पोड़ी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी


कबीरधाम
। जिले  के कप्तान  डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एसडीओपी संजय तिवारी एवम् बोड़ला निरीक्षक चुरेंद्र के दिशा निर्देशन मे चौकी क्षेत्र मे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस टीम द्वारा  अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज दिनांक 30/12/23 को मुखबिर सूचना पर  दशरंगपुर खार में रेड कर  52 पत्ती ताश से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए आरोपी दिनेश महिलांगे पिता मोहनलाल महिलांगे ग्राम मझौली थाना पांडातराई राजेश वर्मा पिता मोहनलाल वर्मा ग्राम तेरे गांव मैदान विशाल जांगड़े पिता बाराती जांगड़े ग्राम छाता थाना लालपुर जिला मुंगेली सुशील वर्मा पिता सघन वर्मा ग्राम  तरेगांव मैदान एवं जयजय वर्मा पिता भूपसिंह वर्मा ग्राम बैहरसरी के कब्जे से जुए की रकम 4480 एवम् 52 पत्ती ताश को बरामद कर जप्त किया जाकर जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लोकेश खरे, बलदाऊ सत्यवंशी सोमेंद्र शर्मा, बनवासी आसिफ खान रामेंद्र चंद्रवंशी  का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.