कबीरधाम!राज्य सरकार के दामांद बन के बैठे हैं वन मंडल अधिकारी कार्यालय के मुख्य लिपिक मोहन झारिया एक ही स्थान पर है वर्षों से पदस्थ ।


कबीरधाम !
 हाल ही में कुछ माह पूर्व शासकीय कर्मचारियों के तबादले छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा किये गए थे किंतु कवर्धा विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां 10 से 15 वर्षों से एक ही सीट पर अंगदि अधिकारी-कर्मचारी जमे हुए है जिनका तबादला नही हो रहा है और तो जैसे ही तबादला की खबर उनके कानों तक पहुचती है तो अपने अपने जुगाड़ में लग जाते है यहां तक कि सत्ताधारी नेताओ के सामने दंडवत प्रणाम कर हाजरी लगाने से भी पीछे नही हठ पाते है।

देखा जाए तो एक ही कुर्सी पर जमे अधिकारी-कर्मचारी शिक्षा, राजस्व, आदिम जाति कल्याण, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन, उच्च शिक्षा, जल संसाधन, पीएचई,कृषि और पंचायत में देखने को मिल जाएंगे। सामान्य तौर पर सरकारी सेवा में तीन साल बाद तबादले का नियम है लेकिन जुगाड़ की राजनीति से यह नियम हवा हो गए हैं। केवल क्लास वन और टू के अधिकारियों को ही एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया जाता है,शेष कर्मचारियों की पोस्टिंग में उन्हें कोई हिला भी नहीं पाता। नेतागिरी और साम-दाम-दण्ड-भेद की नीति उन्हें 10 से 15 साल तक टिकाए रख रही है। सरकार किसी की भी हो, अंगदी कर्मचारी अपनी सीट सुरक्षित रख ही लेते हैं।

जिले में वन मंडल अधिकारी के कार्यालय में 15-20 वर्षों मोहन झारिया जो कि मुख्य लिपिक के पर पदस्थ है जो एक प्रकार से राज्य सरकार के दामांद बन बैठे हैं एक ही स्थान पर बर्षो से टिके हुए है और यहां तक कि उसके सेवा समय मे लगभग 10 से 15 डीएफओ एसडीओ से लेकर वन परीक्षेत्र अधिकारी इधर से उधर हो गए लेकिन मोहन झारिया टस से मस नही हो रहे है। एक ही जगह अपनी पैठ जमाए हुए है । व्यवहार दोनो पार्टीयो के नेताओ से ऐसी बना रखे है कि प्रमोशन होते हुए भी एक ही जगह टिके हुए है ।इन अधिकारियो कर्मचारियो के लम्बी अवधि से जमे रहने से राजनैतिक दलो के स्थानीय नेताओ से सम्बंध जो किसी भी दल से के हो के चलते इसका फायदा राजनैतिक दलो को मिलता है वही इन शासकीय सेवको द्वारा अपनी मर्यादा भूल कर स्वार्थ के लिये राजनैतिक गठजोड कर विभिन्न शासकीय योजनाओ, मशीनरी का दुरूपयोग कर स्वच्छ निर्वाचन की प्रक्रिया को प्रभावितकर चुनाव आयोग की सीमा लांघते  है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.