कबीरधाम। दरअसल मामला है जिले में स्थापित जिला अस्पताल का जहां लचर व्यवस्था के चलते इलाज़ के दौरान जच्चा बच्चा के मौत की ख़बर सामने आ रही है मृत महिला का नाम जेठिया बाई बैगा पति सुधराम बैगा बताया जा रहा है मृत महिला विकासखण्ड बोड़ला के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत मुड़वाही के रहने वाली हैं । परिजनो का आरोप है कि जिला अस्पताल के लचर व्यवस्था के कारण ही महिला व बच्चे का मौत हुवा हैं गर सही समय में सही ढंग से इलाज किया जाता तो यह नौबत उत्पन्न ही नहीं होती।
बिग ब्रेकिंग! जिला अस्पताल के लचर व्यवस्था के चलते बैगा आदिवासी जच्चा बच्चा की मौत ।
0
June 04, 2024
कबीरधाम। दरअसल मामला है जिले में स्थापित जिला अस्पताल का जहां लचर व्यवस्था के चलते इलाज़ के दौरान जच्चा बच्चा के मौत की ख़बर सामने आ रही है मृत महिला का नाम जेठिया बाई बैगा पति सुधराम बैगा बताया जा रहा है मृत महिला विकासखण्ड बोड़ला के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत मुड़वाही के रहने वाली हैं । परिजनो का आरोप है कि जिला अस्पताल के लचर व्यवस्था के कारण ही महिला व बच्चे का मौत हुवा हैं गर सही समय में सही ढंग से इलाज किया जाता तो यह नौबत उत्पन्न ही नहीं होती।