बिग ब्रेकिंग! जिला अस्पताल के लचर व्यवस्था के चलते बैगा आदिवासी जच्चा बच्चा की मौत ।


कबीरधाम
। दरअसल मामला है जिले में स्थापित जिला अस्पताल का जहां लचर व्यवस्था के चलते इलाज़ के दौरान जच्चा बच्चा के मौत की ख़बर सामने आ रही है मृत महिला का नाम जेठिया बाई बैगा पति सुधराम बैगा बताया जा रहा है मृत महिला विकासखण्ड बोड़ला के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत मुड़वाही के रहने वाली हैं । परिजनो का आरोप है कि जिला अस्पताल के लचर व्यवस्था के कारण ही महिला व बच्चे का मौत हुवा हैं गर सही समय में सही ढंग से इलाज किया जाता तो यह नौबत उत्पन्न ही नहीं होती।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.