कवर्धा !भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य इकराम खान के नेतृत्व मे आरएसएस राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के रायपुर संभाग के सयोंजक एवं जिला सययोजक नाशिर हुसैन साथ में सरफुल्ला खान रमजान कुरैशी इमरान खान गुलाम हसन शरीफ खान सोनू खान गुलशन खान और अधिक संख्या मे जिले के मुस्लिम समाज के लोगों श्री संतोष पाण्डेय जी के घर पहुंच कर पुष्प गुच्छ भेट कर मिठाई बाट कर दी मुबारकबाद राजनांदगाव लोकसभा सांसद सरल सहज कुशल नेतृत्व के धनी संतोष पाण्डेय जी ने घोटालेबाज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भारी मतो हरा कर विजय प्राप्त किये जिससे छेत्र की जनता मे भारी उत्साह देखने मिल रहा सभी समाज सभी वर्ग के लोगों मे खुशी की लहर है छेत्र के सर्वांगीण विकास के अनेको कृतिमान स्थापित किये है पुनः राजनांदगाव लोकसभा मे विकास की गंगा फिर से बहेगी।
जीत का जश्न रास्ट्रीय मुस्लिम युवा मंच एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी के निवास पहुंच कर सांसद जी को गुलदस्ता भेट कर मिठाईया बाट कर दी मुबारकबाद।
0
June 19, 2024
कवर्धा !भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य इकराम खान के नेतृत्व मे आरएसएस राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के रायपुर संभाग के सयोंजक एवं जिला सययोजक नाशिर हुसैन साथ में सरफुल्ला खान रमजान कुरैशी इमरान खान गुलाम हसन शरीफ खान सोनू खान गुलशन खान और अधिक संख्या मे जिले के मुस्लिम समाज के लोगों श्री संतोष पाण्डेय जी के घर पहुंच कर पुष्प गुच्छ भेट कर मिठाई बाट कर दी मुबारकबाद राजनांदगाव लोकसभा सांसद सरल सहज कुशल नेतृत्व के धनी संतोष पाण्डेय जी ने घोटालेबाज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भारी मतो हरा कर विजय प्राप्त किये जिससे छेत्र की जनता मे भारी उत्साह देखने मिल रहा सभी समाज सभी वर्ग के लोगों मे खुशी की लहर है छेत्र के सर्वांगीण विकास के अनेको कृतिमान स्थापित किये है पुनः राजनांदगाव लोकसभा मे विकास की गंगा फिर से बहेगी।