ग्राम पंचायत भेदली में रोजगार गारंटी योजना से बन रहे नाडेप व् फेब्रिकेशन में घोर अनिमित्त, ग्रामीणों ने सरपंच व् रोजगार सहायक पर लगाये भ्रस्टाचार का आरोप |


कबीरधाम
| दरअसल मामला है जिले के विकासखंड कवर्धा क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भेदली का जंहा महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत सरपचं के द्वारा फेब्रिकेशन व्  नाडेप निर्माण कार्य कराया गया है, जिसमे भारी अनिमित्ता को देखते हुवे कहा जा सकता है की सरपंच व् रोजगार सहायक बिना किसी भय के खुलेआम भ्रस्टाचार कर रहे , ग्रामीणों का कहना है की निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग किया गया है जिसकी शिकायत पहले भी किया जा चूका है फिर भी सरपंच व् रोजगार सहायक के द्वारा मनमानी किया गया है, फेब्रिकेशन व् नाडेप की स्थिति गर देखा जाये तो चंद महीनो में ही टूट कर बिखर जायेगा अब देखना यह होगा की सम्बंधित अधिकारी ऐसे लापरवाह सरपंच व् रोजगार सहायक के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.