बोड़ला ! बदले के भाव से किया जा रहा राजनीति आपसी लेनदेन को दे दिया धोखाधड़ी का नाम कांग्रेस नेता जोएब खान मामले ने लिया एक नया मोड़ देखें पूरी सच्चाई।


कबीरधाम
! दरअसल मामला है जिले के थाना बोड़ला का जहां प्रार्थी धन्नू राम पटे‍ल पिता कुंजलाल पटेल उम्र 45 साल साकिन तरेगांव मैदान थाना बोड्ला जिला कबीरधाम के द्वारा दिनांक 09-07-2024 को थाना बोड्ला आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29-08-2020 को जोएब उल्लाह ऊर्फ जुबीखान पिता अजमत उल्लाह खान उम्र 39 साल निवासी घोंघा थाना बोड्ला जिला कबीरधाम ने नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 65 हजार रूपये ले लिया था और नौकरी न लगने पर पैसे वापस नही कर रहा था प्रार्थी द्वारा आरोपी के विरूद् मामला दर्ज कराने पर थाना बोड्ला में अपराध क्रमांक 165/2024 धारा 420 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया पुलिस अधीक्षक कबीरधाम अभिषेक पल्लव द्वारा तत्काल आरोपी की पतासाजी हेतु थाना बोड्ला में टीम का गठन किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कबीरधाम विकास कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम पुष्पेन्द्र बघेल के दिशा निर्देशन में तथा  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड्ला संजय कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई सायबर सेल कवर्धा की मदद से आरोपी के विषय में दिनांक 27-07-2024 को सूचना मिली की फरार आरोपी जोएब उल्लाह ऊरर्फ जुबीखान मयध्प्रदेश के थाना बैहर क्षेत्र में उपस्थित है पुसि अधिकारियो द्वारा तत्काल संपर्क कर आरोपी को थाना बैहर से अभिरक्षा में लेकर थाना बोड्ला लाया गया आरोपी के विरूद् पूर्व मे भी थानाभोरमदेव में मामला दर्ज होने से आरोपी को गिर. कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया राजनीति दबाव के चलते पुलीस के द्वारा ऐसा  
मनगढ़ंत कहानी बनाया गया यह हम नहीं कांग्रेसी नेता व थाना क्षेत्र के आस पास बसे लोगो का का कहना है।

आखिर क्या है सही कहानी , सुनिए प्राथी की जुबानी ।


प्राथी का कहना है कि जोएब खान से उनका घरेलू रिश्ता था किन्ही कारणों से जोएब खान को पैसे की आवश्यकता था तो उन्होंने प्राथी से 2 लाख 65 हजार रूपए उधारी लिया था जिसमे 50 हजार प्राथी को वापस दे दिया गया था बचत राशि 2 लाख 15 हज़ार रूपए के लिए जोएब खान प्राथी से समय मांगा की पैसे वो धीरे धीरे कर चुकाएगा ,लेट लतीफ़ होते देख प्राथी ने उक्त समंध में बोड़ला थाना पहोंच शिकायत दर्ज करवाया था ,


जिसे पुलीस ने राजनीति दबाव के चलते कहानी को दूसरे रूप में यानी नौकरी लगाने के नाम पर पैसे का लेन देन हुवा हैं ऐसा बताया शहर के पान ठेले से लेकर चाय टपरियों में यही चर्चा है की जोएब खान एक कांग्रेसी नेता है जिसको सत्ताधारी पार्टी के द्वारा फसाया गया है,आखिर सच्चाई क्या है इसका फैसला तो न्यायलय करेगा लोग तो सिर्फ तर्क लगा सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.