कबीरधाम! दरअसल मामला है जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतरगर्त आने वाली ग्राम पंचायत रौचन का जहां 15 वें वित्त राशि से कार्यालीन कार्य हेतु 42,000 हजार रूपए के राशि से कंप्यूटर क्रय किया गया था, कंप्यूटर का उपयोग कार्यालीन कार्य को करने के लिए होना था ,जिसे पंचायत सचिव विद्याभारती तिलकवार के द्वारा नियम विरुद्ध अपने हित के लिए सरकारी संपत्ति को अपने घर में रख निजी उपयोग में लाया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत रौचन के कार्यालीन कार्यों में प्रभावित होना दिख रहा है,अब देखना यह होगा कि विभाग में बैठे उच्च अधिकारी के द्वारा ऐसे सरकारी संपत्ति को अपने घर में रख निजी उपयोग में लाने वाली पंचायत सचिव विद्याभारती तिलकवार के ऊपर कार्यवाही करते हैं या बचते नज़र आते है।
बोड़ला!सरकारी फंड से खरीदे कंप्यूटर बढ़ा रहा सचिव विद्याभारती तिलकवार के घर का शोभा ।
0
September 12, 2024
कबीरधाम! दरअसल मामला है जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतरगर्त आने वाली ग्राम पंचायत रौचन का जहां 15 वें वित्त राशि से कार्यालीन कार्य हेतु 42,000 हजार रूपए के राशि से कंप्यूटर क्रय किया गया था, कंप्यूटर का उपयोग कार्यालीन कार्य को करने के लिए होना था ,जिसे पंचायत सचिव विद्याभारती तिलकवार के द्वारा नियम विरुद्ध अपने हित के लिए सरकारी संपत्ति को अपने घर में रख निजी उपयोग में लाया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत रौचन के कार्यालीन कार्यों में प्रभावित होना दिख रहा है,अब देखना यह होगा कि विभाग में बैठे उच्च अधिकारी के द्वारा ऐसे सरकारी संपत्ति को अपने घर में रख निजी उपयोग में लाने वाली पंचायत सचिव विद्याभारती तिलकवार के ऊपर कार्यवाही करते हैं या बचते नज़र आते है।