कबीरधाम !प्राथमिक शाला बरहट्ठी शासन के नियमानुसार नही बल्कि चलता है प्रधान पाठिका मालती धुर्वे के नियमों से |


कबीरधाम
!दरअसल मामला है जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतरगर्त आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला बरहट्ठी का,जहा बीते 11 सितम्बर को बिना प्रशासनिक आदेश के प्रधान पाठिका मालती धुर्वे के द्वारा अवकाश घोषित किया गया था, जबकि शासकीय प्राथमिक शाला बरहट्ठी के लिए जिला कलेक्टर ,जिला शिक्षा अधिकारी व् विकास खंड अधिकारी के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आदेश पारित नही किया गया था की स्कूल को बंद किया जाये, बावजूद प्रधान पाठिका मालती धुर्वे के द्वारा बिना शाला में उपस्थिति के फोन के माध्यम से अन्य शिक्षको को स्कूल बंद करने की हिदायत दे दिया गया ,स्कूल खुल चूका था विद्यार्थी  व् अन्य शिक्षक भी शाला पहोच चुके थे मध्यान भोजन बनाने की तयारी भी हो चुकी थी फिर भी प्रधान पाठिका के द्वारा स्कूल बंद करा दिया गया, ग्रामीणों का कहना है की जब पाठशाला न तो नदी के किनारे है और न ही पाठशाला जर्जर है और नाही स्कूल में जल भराव था तो आखिर क्या कारण था की प्राधान पाठिका के द्वारा स्कूल बंद कराया गया ऐसा नही है की स्कूल मात्र 11 सितम्बर को बस बंद कराया गया है,




 पहले भी कई बार स्कूल बंद हो चूका है ,प्रधान पाठिका मालती धुर्वे अपने ढंग से मनमानी पूर्वक स्कूल चलाती है इतना ही नही प्रधान पाठिका मालती धुर्वे के द्वारा स्कूल की साफ सफाई विद्यार्थियों के द्वारा करवाती है ,प्रधान पाठिका मालती धुर्वे के इस घिनोने कृत्य की शिकायत ग्रामीणों  द्वारा पहले भी क्षेत्र के विधायक व् मंत्री विजय शर्मा के साथ साथ जिला कलेक्टर , जिला शिक्षा अधिकारी व् विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की जा चुकी है बावजूद प्रधान पाठिका मालती धुर्वे के उपर किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नही किया जाता है, प्रधान पाठिका मालती धुर्वे की राजनितिक पकड़ बेजोड़ है जिसके कारण इनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए अधिकारयों का हाथ कंपकपाता है जिसके कारण ग्रामीणों में अपने बच्चो के शिक्षा के लिए तो विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए चिंतन करना पढ़ रहा है,गर यही हाल रहा तो विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जाने से कोई नही रोक सकता है ,अब देखना यह है की ऐसे लापरवाह प्रधान पाठिका मालती धुर्वे के उपर शासन प्रशासन में बैठे उच्च अधिकारी कार्यवाही करते है या राजनितिक पकड़ को देख अपना हाथ पीछे खींचते है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.