बोड़ला!ग्राम पंचायत बांधा में सरपंच सचिव की मनमानी ,गुस्साए युवाओं ने सीईओ से 14 वें वित्त व् 15 वें वित्त राशि की जांच का किया मांग ।

 


कबीरधाम
!दअरसल मामला है जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतरगर्त आने वाली ग्राम पंचायत बांधा का जहां निर्माण कार्यों से लेकर शासन से प्राप्त 14 वें व 15 वें वित्त राशि में सरपंच सचिव के द्वारा राशि गभन करने का आरोप लग रहा है ,जिसको लेकर ग्रामीण में निवासरत युवाओं ने बीते तीन अक्टूबर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष भारती के समक्ष लिखित रूप में शिकायत किए है युवाओं का आरोप है जो कार्य पंचायत में हुआ ही नहीं है उसके नाम से भी राशि सरपंच सचिव के द्वारा आहरण किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.