कलयुगी भगवान कहे जाने वाले स्वास्थ्यकर्मी की आखिर हालत समझे तो समझे कौन विष्णुदेव साय के सुशासन में स्वास्थ्य कर्मीयों को असुविधा की मार झेलनी पड़ रही है ।
कबीरधाम!दअरसल मामला है जिले के घोर वनांचल क्षेत्र तरेगांव जंगल क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लारबक्की में स्थापित आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन जो कि पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है ,स्वास्थ्य कर्मीयों के साथ साथ इलाज कराने आए मरीजों के साथ भी कोई बड़ी घटना घट सकती है ।
बाजू में नए भवन का निर्माण कराया तो गया है लेकिन भवन सुविधाओं से वंचित है ,नए भवन में न तो बिजली है और न ही पानी है ठेकेदार के द्वारा भवन निर्माण के बाद बिजली संबंधित कार्य कराया ही नहीं गया है बिजली के अभाव के चलते स्वास्थ कर्मियों को पूरा गर्मी बिना बिजली के गुजारा करना पड़ा वर्तमान में भी बिना बिजली के स्वास्थ कर्मियों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, सबसे ज्यादा तकलीफ तो महिला स्वास्थ कर्मी को उठाना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि विष्णुदेव साय के सुशासन में भवन निर्माण कराने वाले ठेकेदार के ऊपर विभाग में बैठे उच्च अधिकारी कार्यवाही करते हैं कि नहीं स्वास्थ्य कर्मीयों के परेशानियों का हल होता है कि नहीं।