कबीरधाम!इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 16 में तुकेश बाबा नाम का चर्चा बना हुवा है आखिर कौन है तुकेश बाबा तो हम बता दें कि तुकेश बाबा एक ऐसे युवा है जो लगातार अपने क्षेत्र में समाजसेवा करते नजर आते रहते हैं, क्षेत्रवासियों के परेशानियों को लेकर तुकेश बाबा प्रशासन के सामने आते रहते हैं, जिसके चलते क्षेत्र में निवासरत लोगो में चर्चा है कि इस बार जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 16 से युवा नेता तुकेश बाबा को मौका दिया जाए ,तुकेश बाबा बिना किसी पद के निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करते आ रहे हैं ,बता दें कि वर्तमान जनपद सदस्य चुनाव जीतने के बाद से न तो किसी का हालचाल पूछने आए न ही क्षेत्र में उनके द्वारा कोई विकास कार्य देखने को मिला यहां तक चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में दोबारा कदम ही नही रखे हैं इसलिए गुस्साए क्षेत्रवासियों में तुकेश बाबा को जनपद पंचायत सदस्य बनाने की होड़ मची है ,तुकेश बाबा के चुनाव लडने के ख़बर से राजनीति पकड़ रखने वाले नेताओं का क्षेत्र में दौरा बढ़ गया है कहीं न कहीं नेताओं में तुकेश बाबा को लेकर परेशानी बढ़ती नजर आ रही है, वैसे पंचायत चुनाव में तो अभी काफ़ी देरी है ,अब भविष्य में देखना यह होगा कि जनता अपने चहेते युवा नेता तुकेश बाबा को जीत दिलाते है या राजनीति में पकड़ रखने वाले नेताओं को ।
कबीरधाम!आखिर कौन है तुकेश बाबा जो बना चर्चा का विषय, जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 16 में समाज सेवा कर बनाई अपनी एक अलग पहचान।
0
November 30, 2024
कबीरधाम!इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 16 में तुकेश बाबा नाम का चर्चा बना हुवा है आखिर कौन है तुकेश बाबा तो हम बता दें कि तुकेश बाबा एक ऐसे युवा है जो लगातार अपने क्षेत्र में समाजसेवा करते नजर आते रहते हैं, क्षेत्रवासियों के परेशानियों को लेकर तुकेश बाबा प्रशासन के सामने आते रहते हैं, जिसके चलते क्षेत्र में निवासरत लोगो में चर्चा है कि इस बार जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 16 से युवा नेता तुकेश बाबा को मौका दिया जाए ,तुकेश बाबा बिना किसी पद के निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करते आ रहे हैं ,बता दें कि वर्तमान जनपद सदस्य चुनाव जीतने के बाद से न तो किसी का हालचाल पूछने आए न ही क्षेत्र में उनके द्वारा कोई विकास कार्य देखने को मिला यहां तक चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में दोबारा कदम ही नही रखे हैं इसलिए गुस्साए क्षेत्रवासियों में तुकेश बाबा को जनपद पंचायत सदस्य बनाने की होड़ मची है ,तुकेश बाबा के चुनाव लडने के ख़बर से राजनीति पकड़ रखने वाले नेताओं का क्षेत्र में दौरा बढ़ गया है कहीं न कहीं नेताओं में तुकेश बाबा को लेकर परेशानी बढ़ती नजर आ रही है, वैसे पंचायत चुनाव में तो अभी काफ़ी देरी है ,अब भविष्य में देखना यह होगा कि जनता अपने चहेते युवा नेता तुकेश बाबा को जीत दिलाते है या राजनीति में पकड़ रखने वाले नेताओं को ।