कबीरधाम! दरअसल मामला है जिले के विकासखंड बोडला क्षेत्र में आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला बरहठ्ठी का जहां पदस्थ प्रधान पाठिका मालती धुर्वे का ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत के चलते इनका स्थांतरण दिनांक 21/11/2024 को हो चुका है ।
आदेश होने के बावजूद ढीठ प्रधान पाठिका मालती धुर्वे है की शासकीय प्राथमिक शाला बरहठ्ठी को है जो छोड़ने के नाम नहीं ले रही है ,जिसके कारण ग्रामीणों में काफ़ी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त प्रधान पाठिका को यहां से हटाया नहीं गया तो ग्रामीण जल्द ही जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे, प्रधान पाठिका के द्वारा अधिकारी कर्मचारी को विगत कई दिनों से गुमराह किया जा रहा है अधिकारी कर्मचारी भी प्रधान पाठिका मालती धुर्वे से थक हार चुके हैं ,आखिर प्रधान पाठिका मालती धुर्वे यथा स्थान को छोड़ना क्यों नहीं चाहती वह एक प्रश्नवाचक चिन्ह की तरह है,अब देखना यह होगा कि विभाग में बैठे उच्च अधिकारियों प्रधान पाठिका मालती धुर्वे को यथा स्थान से हटाने में कामयाब होते हैं की ग्रामीणों द्वारा मजबूरन किए जाने वाले मुख्यालय घेराव का इंतजार करते हैं।