आखिर कौन है वो कब्जाधारी जो गुरुनाला तक को नहीं छोड़े जल्द खुलासा?
कवर्धा! मामला है डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह नगर कवर्धा का जहां स्थापित गुरुनाला को कब्जाधारियों के द्वारा वर्षों से काबिज किया गया है, जिस पर न तो भाजपा सरकार कार्यवाही कर पाए और न ही कांग्रेस,जिसको लेकर नगर वासियों में कहासुनी हो रही है कि गुरुनाला को काबिज़ करने वाले कब्जाधारियों के द्वारा किए गए अवैध कब्जा में आख़िर विजय शर्मा का बुलडोजर कब चलेगा आखिर कौन है वो कब्जाधारी जो गुरुनाला तक को नहीं छोड़े ,इसकी खुलासा जल्द न्यूज़ 24 इंडियन के माध्यम से किया जाएगा।