कबीरधाम! बॉर्डर में अवैध गांजा शराब पकड़ वाहवाही बटोरने वाली कबीरधाम पुलिस आखिर जिले में तैनात अवैध शराब गांजा बेचने वाले तस्करों को पकड़ने में क्यों है नाकाम ?

 


जिला पुलिस के ऊपर उठता है सवालिया निशान?

बता दें कि कबीरधाम पुलिस जिला के बॉर्डरों में स्थित जांच नाकों में अंतरराज्यीय अवैध शराब और गांजा परिवहन को पकड़ वाहवाही बटोरते रैहते है ,जिनके चलते ये अक्सर न्यूज के सुर्खियों में बने रहते हैं । गर बात स्वयं के जिले का किया जाए तो जिले में गांव से लेकर नगर के जगह जगह अवैध शराब व गांजा तस्करों के द्वारा बेखौफ होकर बेची जा रही है, इस पर आखिर जिला पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं करती यह एक प्रश्नवाचक चिन्ह की तरह है 

धर्म नगरी कवर्धा में जगह जगह बिक रही अवैध शराब।

धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध हासिल करने वाली कवर्धा के थाना सिटी कोतवाली के 100 मीटर के दूरी पर स्थित पीडीडब्ल्यू कार्यालय सहित गंगा नगर, कलेक्टर कार्यालय के बाजू सैगोन मार्ग, घोठिया रोड मार्ग, नवीन बाजार , ट्रांसपोर्ट नगर जैसे तमाम जगहों में अवैध शराब व गांजे व नशीली दवाओं की बिक्री किया जा रहा है जिसके कारण नगर में अपराध चरम सीमा पर है ,जिस पर पुलिस विभाग चुप्पी साधे हुए हैं जब पुलिस के द्वारा अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ वाहवाही बटोरी जा सकती है तो जिला पुलिस जिले के तस्कर को पकड़ने में नाकामयाब साबित क्यों हो रहे हैं ,सूत्रों की माने तो तस्करों के हौसलो में अफजाई का कारण स्वयं विभाग में बैठे कुछ दलाल तत्व के लोग है जो इन्हें संरक्षण प्रदान कर रहे हैं ।

जिसके कारण जिला पुलिस कबीरधाम के लिए लोगो का नज़रिया बदलता देखा जा सकता है ,गर स्थिति यही रही तो वो दिन दूर नहीं जब जिले वासियों का भरोसा पुलिस के ऊपर से उठ जाएगा ।

अब देखना यह है होगा की गृह मंत्री के गृह नगर में बेखौफ होकर अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाओं को बेचने वालो के ऊपर कोई कार्यवाही किया जाता है कि नहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.