मामला आख़िर कहा का जल्द खुलासा?
बता दें कि एक ऐसा नगर सैनिक जो विगत 20 वर्षो से पूरे पुलिस विभाग को अपने इशारों में चलाता है, ये वही नगर सैनिक है जिसके पास क्राइम से संलिप्त लोग जैसे अवैध देहं व्यापार की मुख्य सरगना से लेकर अवैध शराब बेचने वाले कोचियों तक की पूरी सूची है, दलाल नगर सैनिक ही अवैध उगाही का ठेकेदार है एक शब्द तो सुने ही होंगे सफलता की कुंजी अर्थात पुलिस विभाग में जो भ्रष्टचार से संलिप्त लोगो से प्राप्त अवैध धन की प्राप्ति नगर सैनिक के माध्यम से किया जाता है, इश्लिये नगर सैनिक पूरे पुलिस विभाग के लिए सफलता की कुंजी बना हुवा है आखिर कौन है वो नगर सैनिक और किस राज्य के थाने में है पदस्थ, मामला जल्द होगा खुलासा सबूतों के साथ।