कवर्धा! बता दें कि 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है ।
नगर में स्थापित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कचहरी पारा कवर्धा में अध्यनरत कक्षा 10 वीं के छात्र प्रियांशु यादव पिता राजकुमार यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता सहित अपने पाठशाला का मान बढ़ाया है ,प्रयांशु यादव के इस सफल प्रयास से न केवल माता पिता बल्कि शिक्षक सहित यादव समाज में हर्ष वा उत्साह का माहौल बना हूवा है ।