कबीरधाम! बता दें कि भीषण गर्मी की शुरुआत होते ही कबीरधाम जिले में तेजी से वाटर लेवल में गिरावट आ रही है। इसके बाद भी जिले में लगातार बोर खनन किया जा रहा है ।
दिनांक 09 अप्रैल 2025 को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बोर खनन पर रोक लगाने आदेश जारी किए है। गर्मी के मौसम में पेयजल की संभावित कमी को ध्यान में रखते हुए कबीरधाम जिला प्रशासन ने ठोस पहल करते हुए पूरे जिले को जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है बावजूद जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा के आदेश को दर किनारे रख बोर खनन माफियायों के द्वारा कलेक्टर के आदेश की खिल्ली उड़ाते हुए बिना किसी भय के बोर खनन कराया जा रहा है।
बता दें कि कल रात्रि 11 बजे विकास खंड कवर्धा क्षेत्रांतर्ग आने वाली ग्राम पंचायत कोदवा में वाहन क्रमांक TN.23.BK 5814 से बोर खनन का कार्य कराया जा रहा था,जिसकी सूचना मौके पर पहुंचे पत्रकारों के द्वारा फोन के माध्यम एसडीएम कवर्धा व तहसीलदार को दिया गया एसडीएम साहब देखते हैं करके फोन रख दिए बाद में फोन वाइस मेल में डाल दिए रही बात तहसीलदार की तो साहब पत्रकारों का फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझे, फिर बाद सूचना पिपरिया थाना को दिया गया थानेदार साहब तो मौके पर पहोच गए परंतु बिना एसडीएम तहसीलदार के आदेश के वो कार्यवाही करने से पीछे हट गए ।
जिले में ऊर्जावान कलेक्टर के आदेश की अवहेलना एक सोचनीय विषय है ,बोर खनन माफिया के हौसले बुलंद गर है तो ईसका श्रेय जाता है एसडीएम व तहसीलदार साहब को इनके उदासीनता के चलते बोर खनन माफिया अपने कारनामों में सफल होते नजर आ रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि क्या जिला कलेक्टर के आदेश की खिल्ली उड़ाने वाले बोर खनन माफिया के ऊपर कोई कार्यवाही किया जाता है कि नहीं।