कबीरधाम! नए जिला चिकित्सा अधिकारी को आए कुछ ही दिन हुआ है कि जिला अस्पताल की व्यवस्था बद से बद्तर होते जा रहा है ।
एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि गर्भवती महिलाओं को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है ,जब से जिले में निष्क्रिय जिला चिकित्सा अधिकारी का आगमन हुआ है तब से ये लचर व्यवस्था की शुरुआत हुई है जिला अस्पताल की बदहाली की सूचना देने के लिए जब जिला चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करना चाहे तो महाशय अपने कृत्यों से बचने के लिए अपना फोन वॉइस कॉल फॉरवर्ड में डाल दिए हैं अधिकारी के तर्ज पर अस्पताल अधीक्षक भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते गर यही हाल रहा तो जिला अस्पताल से लोगों का रुख निजी अस्पतालों की ओर बढ़ेगा,बता दें कि कबीरधाम गृह मंत्री विजय शर्मा का गृह जिला है गर गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले का माहौल ऐसा है तो अन्य जिलों की तो बात ही छोड़ दो।