13 अगस्त 2025 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का हड़ताल
छत्तीसगढ़ ! जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष, सोनम बंजारे ने बताया कि, संगठन ने समय-समय पर अपनी लंबीत मांगों को शासन के समक्ष प्रस्तुत करते आया है किंतु वर्तमान में हमारी किसी भी मांग पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया है जिससे क्षुब्ध होकर प्रदेश के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाओं द्वारा , प्रदेश के आह्ववान पर जिला कबीरधाम की समस्त सहायिका कार्यकर्ता एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर रहेंगे इसके लिए समस्त अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है
हमारी प्रमुख मांगे,
(१)शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए तब तक प्रतिवर्ष 10% मानदेय मध्य प्रदेश की तर्ज पर दिया जाए
(२) पर्यवेक्षक भर्ती तत्काल निकली जाए आयु सीमा बंधन हटाते हुए 50% में पदोन्नति दिया जाए सहायिकाओं को 7% पदोन्नति दिया जाए उम्र का बंधन हटाया जाए।
अभी वर्तमान परिवेश को देखते हुए पोषण ट्रैकर ऐप में बार-बार वर्जन बदल रहा है, जिसके कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बहुत सारी समस्याओं सामना करना पड़ रहा है,इसका हल भी नहीं हो पा रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास गुणवत्तापूर्ण मोबाइल नहीं होना, नए वर्जन की प्रशिक्षण नहीं मिलना, आधार कार्ड हीत ग्राहियों का अपलोड करना ,कार्यकर्ता सहायिका बहनों को आधार लिंक फेस कैप्चर बहुत सारी समस्याओं को देखते हुए इन समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण मजबूर होकर के हमारे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहने हड़ताल करने पर मजबूर हैं जिसके लिए सभी पदाधिकारी, मिलकर कलेक्टर महोदय एवं अपने महिला बाल विकास विभागीय अधिकारी को हड़ताल की सूचना दीये, अंजू अवस्थी शुक्ला , ललिता साहू ,लक्ष्मी लता धगेश, पत्रिका बंजारे, मधु चौरीया , किरण श्रीवास्तव, प्रस्तुति योगी ,गोमती योगी एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।