कबीरधाम ! बता दें कि आगामी 06 नवंबर से 14 नवंबर तक जिले के विकास खंड कवर्धा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घुघरी खुर्द में धर्मायोजक हिंदू हृदय सम्राट सनातनी गणेश तिवारी के संकल्प अनुसार गौ संरक्षणार्थ के लिए जिले में पहली बार नौ दिवसीय पांच कुंडिय श्री सुरभि रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
कबीरधाम की पवित्र भूमि में पंडित प्रदीप मिश्रा जी का एक बार फिर से आगमन मिश्रा जी अपने मधुर वाणी से भगवान शिव जी की कथाओं से जिले वासियों को करेंगे मंत्रमुग्ध ।
06 नवंबर से 14 नवंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा के मधुर वाणी से भगवान शिव कथा से गूंजेगा पूरा कबीरधाम ।
0
October 30, 2025


