कवर्धा! जी हां हम बात कर रहे हैं गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह नगर धर्म नगरी कवर्धा का जहां भरी धनतेरस व दीपावली जैसे उत्साहिक पर्व में जगह जगह बेखौफ शराब कोचियों के द्वारा अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है ,जिसकी सूचना देने के लिए पत्रकारों के द्वारा उप निरीक्षक गीता साहू को फोन किया गया तो मौतरमा फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझ रही है,अब जिला आबकारी विभाग के ऊपर यह सवाल उठता देखा जा सकता है ,कि क्या आबकारी विभाग कोई कार्यवाही नहीं करना चाहती या कोई राजनैतिक दबाव है ?ऐसे कई सवाल लोगो के जुबा पर आ रही है ,मुख्य बात की बात करें तो नाम नहीं बताने के शर्त पर एक आबकारी कर्मचारी ने जो बताया वो एक गंभीर विषय है, जिसके चलते विभाग का चल चित्र संदेहास्पद है ।
विभागीय अधिकारी व कर्मचारी की क्या साठगांठ है ?
जो जल्द आपके बीच न्यूज 24 इंडियन के द्वारा लोगों के बीच परोसा जाएगा ।


