आगामी 14 दिसम्बर को मध्यप्रदेश राज्य के बालाघाट जिले में स्थित गुराखारी में आयोजित बैगा गिरदा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष कामू बैगा।


बालाघाट
। कामू बैगा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य सहित मध्यप्रदेश के बैगा आदिवासी समुदाय में हर्ष और उत्साह का माहौल बना हुआ है , कामू बैगा प्रदेश अध्यक्ष के कमान संभालते ही समाज को एक नई दिशा देने के लिए अपना दौरा बढ़ा दिए हैं , अभी हाल ही में कामू बैगा ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दौरे में रह कर सामाजिक कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर प्रशासन को उनकी समस्याओं से अवगत करा कर प्रशासन से जल्द उनकी हर संभव मदद कराने का आवश्वासन समाज को दिया गया ।

प्रदेश अध्यक्ष कामू बैगा के इस ऊर्जा को देख छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश जैसे राज्य में निवासरत बैगा आदिवासी समाज कामू बैगा के कार्यों से काफ़ी प्रभावित है ।



मध्यप्रदेश राज्य के जिला बालाघाट विकास खंड बैहर क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम गुराखारी में आगामी 14 दिसम्बर को बैगा दाई के सम्मान में बैगा गिरदा उत्सव का भव्य आयोजन नागा बैगा युवा समिति के द्वारा आयोजित किया गया है ।
आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग कामू बैगा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
प्रदेश संयोजक दुलेश बैगा ने बताया कि, ग्राम गुराखारी में जिला स्तरीय बैगा समाज का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें नागा बैगा नागा बैगिन मूर्ति की अनावरण किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.