प्रदेश में शुक्रवार को रायपुर में 2 समेत प्रदेश में कोरोना के 19 नए केस मिले हैं। लेकिन एक्टिव केस यानी ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है, उनकी संख्या बढ़ रही है। एक मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेशभर में एक्टिव केस 215 हो गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 50 मरीज राजधानी रायपुर में हैं।
डॉक्टरों के अनुसार प्रदेश में केस में हालांकि मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन दिक्कत ये है कि जो गंभीर हो रहे हैं वही कोरोना जांच करवा रहे हैं। ऐसे में अस्पताल पहुंचनेवाले अधिकांश मरीज गंभीर प्रकृति के रहते हैं, जिनमें से कुछ को बचा पाना मुश्किल हो रहा है। राजधानी व प्रदेश में दिवाली के बाद कोरोना केस में मामूली वृद्धि हुई है। रायपुर में 4 नवंबर को केवल एक जबकि 5 नवंबर को एक भी मरीज नहीं मिला था। इन्हीं दो दिनों में प्रदेश में 8 व 3 मरीज मिले थे। दरअसल इन दो दिनों में औसत की एक चाैथाई जांच भी नहीं हुई थी। इस कारण केस कम आए। नेहरू मेडिकल कॉलेज में रेस्पिरेटरी विभाग के एचओडी डॉ. आरके पंडा व बालाजी मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र नायक के अनुसार कोरोना के केस कम ज्यादा हो रहे हैं।
इक्का-दुक्का गंभीर मरीज ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। दरअसल लोगों को लगता है कि कोरोना खत्म हो गया है इसलिए वे भीड़ में बिना मॉस्क लगाए घूम रहे हैं। अभी भी सावधानी रखने की जरूरत है। अंबेडकर में हाल में एक मरीज को भर्ती किया गया, जो बड़े अस्पताल से आया था। वहां उनकी जांच भी नहीं हुई थी। जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला और गंभीर होने के कारण भर्ती भी कर लिया गया।