28 मई को कामू बैगा जिलाध्यक्ष बैगा आदिवासी समाज के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलेंगे समाज के पदाधिकारी


कबीरधाम
!समाज को एक नई दिशा की ओर परिवर्तन करने की चाह रखते हुए समाज सेवी कामू बैगा समाज के पदाधिकारीयो में ऊर्जा लाने के लिए शनिवार को राज्य के राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे व आगे की रणनीति तैयार करेंगे कि समाज को भरस्टाचार की दलदल से कैसे निकाले जाए।

समाजसेवी कामू बैगा का कहना है कि बैगा आदिवासी समाज का इतिहास गढ़लो वे कल भी शोषित थे और आज भी शोषित हैं। केंद्र से लेकेर राज्यों तक आदिवासी समाज के लिए भिन्न भिन्न योजनाएं बनाया गया है परंतु यह योजनाएं सिर्फ कागजों में ही सिमटी हुई है।गर धरातल में जाकर देखा जाए तब सच्चाई सामने आती है आज भी आदिवासी समाज उन मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जिनके वो हकदार है बैगा आदिवासी समाज के लोग जंहा निवास करते हैं वँहा आज भी न तो शिक्षा का और न ही स्वास्थ्य व सुविधाओं में बदलाव आया है कल भी भरस्टाचार के शिकार बने और आज भी बने हुवे है इन्ही मुद्दो को लेकर समाज सेवी कामू बैगा अपने सामाजिक पदाधिकारी पुशुराम बैगा अध्यक्ष बैगा विकास अभिकरण, सगनु धुर्वे जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग  सर्व आदिवासी समाज व दिनेश धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता राज्य के राज्यपाल से भेंट करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.