कवर्धा!दरशल मामला है जिले के जनपद पंचायत कवर्धा का जंहा चेतन पांडेय जो पूर्व में सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ए डी ओ ) जो कि तृतीय श्रेणी के कर्मचारी है जिनको पिछले छः माह से नियम विरुद्ध मुख्यकार्यपालन अधिकारी (सी ई ओ )के पद का प्रभार सौंपा गया है।
कामू बैगा जिलाध्यक्ष बैगा आदिवासी समाज का कहना है कि यह संविधानिक अधिकार नहीं होता है । परन्तु प्रभारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी चेतन पांडेय द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आहरण व संवितरण अधिकारी का भी कार्य किया जा रहा है जो कि!
इसी विषय मे हमारे द्वारा राज्य के राज्यपाल महोदया,मुख्यमंत्री,ग्रामीण विकास पंचायत व प्रभारी मंत्री,क्षेत्रीय विधायक,ज़िलाधीश,मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम को ज्ञापन सौंपा गया है गर मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही नही किया जाता है तो सर्व आदिवासी समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार सरकार व प्रशासन होगा। ज्ञापन सौंपते समय कामू बैगा जिलाध्यक्ष बैगा आदिवासी समाज कबीरधाम राज ठाकुर समाजसेवी व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।