कवर्धा !मुख्यालय सहित आस पास के गांवों में खुलेआम अवैध शराब का धंधा चल रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग की शराब माफियाओं से मिलीभगत के चलते यह अवैध धंधा जोरों पर है। इस कारण आए दिन नगरवासियों व ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में देसी और अंग्रेजी शराब गांव में रहने वाले कुछ लोगो द्वारा अपने घरो पर खुलेआम बेंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है शराब के कारण घरों में अशांति फैल रही है। ग्राम वासियों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को फोन से जानकारी भी दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती।
नगर के इन क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री जोरो पर
नगर में इन दिनों पैठुपारा,आदर्श नगर,बेलदार पारा, राजमहल चौक, मंजगांव रोड, नवीन बाजार,मिनीमाता चौक, ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य जगहों पर शराब का अवैध कारोबार जोरो से चल रहा है नगरवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी इससे अनजान बने रहने की कोशिश कर रहा है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है।
मुख्यालय से लगे इन गांवों में खुलेआम बिक रही अवैध शराब
क्षेत्र के गांवों में भी अवैध शराब का कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि खुलेआम चाय, पान, किराना दुकानों होटलों पर शराब बेची जा रही है। मुख्यालय से लगे मंजगांव, सैगोना, लालपुर, तारो, खैरबना, अमलीडीह,बरपेलाटोला, रेंगाखार,जोराताल, नेवारी,डाबराभाट जैसे दर्जनों गांवों में अवैध शराब बेची जा रही है।