केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने बोड़ला अनुविभाग अंतर्गत थाना चिल्फी के नवनिर्मित फोर्टीफाइड थाना भवन का किया लोकार्पण


मंत्री अकबर ने पुलिस के अधिकारी, जवान एवं उपस्थित वनांचल ग्रामवासियों को नवीन फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई 


कबीरधाम। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, विधि-विधायी मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने बोड़ला अनुविभाग अंतर्गत थाना चिल्फी के नवनिर्मित फोर्टीफाइड थाना भवन का विधिवित लोकार्पण किया। उन्होंने नवनिर्मित थाना भवन का अवलोकन भी किया। मंत्री अकबर ने क्षेत्रवासियों एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित भवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

केबिनेट मंत्री अकबर ने उपस्थित वनांचल ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम जनों को प्रदान किए जाने वाले विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान कर पुलिस और जनता के बीच के मधुर संबंधों को इसी प्रकार बनाकर रखने तथा थाने में आने वाले प्रार्थी गणों के शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने संबंधी अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया।


कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि फोटिफाईड थाना भवन चिल्फी छत्तीसगढ़शासन गृह विभाग के आदेशानुसार पूर्व वर्ष स्पेशल इन्फास्ट्रक्चर स्कीम के तहत प्रदेश के 14 जिलों में 63 (फोर्टिफाईड पुलिस स्टेशन) सुदृढ़ीकृत थाना भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। जिसके अन्तर्गत कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित चार थाने रेंगाखार, चिल्फी, सहसपुर लोहारा और बोड़ला में फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन स्वीकृत किया गया था। जिसमें थाना चिल्फी थाना भवन छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पर्यवेक्षण में निर्माण कार्य संपन्न हुआ है। फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर, फर्नीचर, जनरेटर आदि सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन दो मंजिला की है। भूतल में थाना प्रभारी, विवेचक कक्षों के अलावा हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, स्टोर, प्रशाधन की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। प्रथम तल में चार बैरक निर्मित है। जिसमें एक महिला बैरक अटैच बाथरूम सहित है। तीन पुरुष बैरक निर्मित है। इसके अलावा किचन, डायनिंग एवं कर्मचारियों के लिए जिम की भी व्यवस्था है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन के उपरी मंजिल में दो नग अधिकारियों के लिए सुविधायुक्त विश्राम गृह बनाएं गए है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए हर फ्लोर में चार-चार मोर्चा का निर्माण किया गया है। थाना भवन की सुरक्षा के लिए सामने की ओर तीन प्रोटेक्शन वाल का निर्माण किया गया है। नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन निर्माण के पीछे शासन का यह उद्देश्य रहता है, कि नक्सलियों द्वारा थाना भवन पर हमला कर पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाकर आधुनिक हथियारों को लूट से बचाया जा सके। ऐसी घटना को रोकने के लिए एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फोर्टिफाईड थाना भवन का निर्माण किया गया है। फोर्टिफाईड थाना भवन के निर्माण से पुलिस अपने थाना भवन में कर्मचारियों की रक्षा करते हुए आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सल उन्मूलन हेतु प्रभावी कार्यवाही कर सकेगी कहा गया।

उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले के थाना चिल्फी परिसर में नवनिर्मित थाना भवन का 25 सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज राजनंदगाँव श्री राहुल भगत के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में नवनिर्मित थाना भवन का अवलोकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, प्रभाती मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहार संजय ध्रुव, थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक श्री सुदर्शन ध्रुव एवं जिले के जनप्रतिनिधि गण तथा थाना चिल्फी क्षेत्र के सम्माननीय आमजन महिला, पुरुष, बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.