कबीरधाम! पुलिस बड़े सटोरियों पर कार्यवाही से बच रही है। यह बात हम नहीं बल्कि पुलिस के द्वारा जुआ एक्ट के विरुद्ध की गई कार्यवाही ही कह रही है। दरअसल जिले के अलग-अलग थानों में रोजाना जुआ-एक्ट के विरुद्ध सख्ती तो बरती जा रही है, लेकिन यह कार्यवाही सिर्फ छोटे सटोरियों तक में सीमित होकर रह जाता है।
कहा तो यह भी जा रहा है कि उच्चाधिकारियों के आगे थाने की पुलिस रुतबा बढ़ाने के लिए कार्यवाही में बड़े सटोरियों का अप्रत्यक्ष रुप से सहारा लेती है। कार्यवाही में नजर डालने पर ही पुलिस की कार्यप्रणाली कई तरह के सवालिया निशान लगा रही है।
दिनांक 04/10/2023 दिन बुधवार को जिले के सहसपुर थाने में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। स लोहारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिल्हाटी बाजार से उमाशंकर पटेल पिता/ चेतन पटेल को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। आरोपी युवक के पास से 12,900/- रुपए नगद और अन्य सामग्री पुलिस ने जब्त की।
रास आ रही पुलिसिया कार्रवाई कब-कब कौन से सटोरिए को पकड़वाना है, और उससे कितनी राशि जब्त की जानी है। इस बात का भी फैसला बड़े सटोरिए अपने ठीहे से करते हैं। उच्चाधिकारियों की डांट-फटकार के बाद थाने के द्वारा तो सट्टा और जुआ के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है, लेकिन यह कार्यवाही सिर्फ कागजी खानापूर्ति में सिमट कर रह जाती है। कहने के लिए सट्टा और जुआ में कार्यवाही का आंकड़ा बढ़ जाता है। लेकिन परदे के पीछे से इस कार्य को और खुलेआम तरीके से अंजाम देने का काम इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग करते हैं।