कोरबा| फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी (शिक्षक) नौकरी कर रहे व्याख्याता लक्ष्मी नारायण राजवाड़े को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्तगी आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने जारी किया है।
व्याख्याता (एलबी) लक्ष्मी नारायण राजवाड़े, करतला ब्लाक के गवर्नमेंट हाई स्कूल लबेद में सेवारत थे। जिनके खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोरबा द्वारा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर को उनके दस्तावेजों की सत्यता जांचने हेतु पत्राचार किया गया था। विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए उत्तर के अनुसार, वर्ष 2008 में प्रदाय की गई बीएड की अंकसूची और वर्ष 2005 में प्रदाय की गई एमए (संस्कृत) की अंकसूची विश्वविद्यालय से जारी होना नहीं पाई गई।
केवल वर्ष 2003 में प्राप्त बीए की डिग्री को ही वैध माना गया। राजवाड़े को अपनी बात रखने के लिए कई बार अवसर दिए गया। अंतिम सुनवाई में उन्होंने उपस्थित होकर लिखित प्रतिवाद प्रस्तुत किया था। जिसमें प्रमाण-पत्र की सत्यता साबित नहीं हो पाई।