कबीरधाम । गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में पुलिस प्रशासन की नाकाबिलियत ,बीते आठ महीने में फरार आरोपीयों को पकड़ पाने में असमर्थ ।



कबीरधाम
! दरअसल मामला है गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिला कबीरधाम का जहां अक्सर छोटे मोटे चोर व् रोड छाप बदमाशों को तो वहीं दिवंगत डॉक्टर सूर्यवंशी कांड के दोषी को महज 8 साल कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ मीडिया जगत में वाहवाही बटोर हेड लाइन  की सुर्खियों में रहने वाले पुलिस प्रशासन की नाकाबिलियत सामने आई है ।

जिला पुलिस प्रशासन शेयर मार्केट का झांसा देकर करोड़ों रुपए उड़ा ले जाने वाले गिरोह को पिछले आठ महीनों से पकड़ पाने में नाकाम साबित होते आ  रहे हैं।









बता दें कि बीते सत्र दिनांक 26 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम सहित थाना सिटी कोतवाली कवर्धा में धर्मेश धुर्वे , यतींद्र धुर्वे , नारायण धुर्वे और ऑफिस अधीनस्थ कर्मचारी हर्षिता द्वारा बेइमानी के नियत से छल पूर्वक शेयर मार्केट में रकम लगाने का झांसा देकर ठगी कर करोड़ों रुपए ले उड़ने के विषय को लेकर प्राथीयों द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया था, जिस पर थाना सिटी कोतवाली कवर्धा द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2024 को ऍफ़ आई आर भी किया गया ऍफ़ आई आर हुए लगभग 8 महीने बाद भी जिला पुलिस प्रशासन फरार आरोपीयों को पकड़ने में असमर्थ हैं|

सवालों के घेरे में जिला पुलिस प्रशासन !

घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना कहे जाने वाले धर्मेश धुर्वे शहर में स्थित राजमहल चौक में बेख़ौफ़ घूमते नजर आते रहते है । ऐसा नही है कि इसकी जानकारी थाना प्रभारी सहित आला अधिकारिओं को न हो ,बावजूद इसे पकड़ने में पुलिस प्रशासन कतरा क्यों रही है ,जिसके चलते पुलिस के कार्य शैली शंकाधीन है ।

सवाल यह भी उत्पन्न होता है कि जब एक शराब कोचिए को मुखबिरी के माध्यम से चंद घंटों में पकड़ लेने वाली पुलिस 8 महीनों से यतींद्र धुर्वे सहित बांकी फरार आरोपीयों को क्यों नहीं पकड़ पा रही है जब राज्य के गृह मंत्री के गृह जिले  का यह हाल है तो बाकी जिलों की तो बात ही छोड़ दो |

अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद विभाग में बैठे उच्च अधिकारियों के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही किया जाता है या विगत आठ महीनो से ठंढे बसते में पड़े प्रकरण ठंडा ही रह जाता है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.