कबीरधाम!दरअसल मामला है जिले में स्थापित थाना बोड़ला क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भीरा के आश्रित ग्राम मांदीभाटा का जहां एक अधेड़ उम्र के बैगा आदिवासी बुजुर्ग के द्वारा ग्राम कोटवार को डंडे से पीटकर मौत का घाट उतार दिया गया , बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बैगा आदिवासी व कोटवार के बीच आपसी विवाद हुआ था विवाद के दौरान बैगा आदिवासी के द्वारा ग्राम कोटवार के ऊपर डंडे से प्रहार किया गया जिसके कारण कोटवार की मौत मौके पर हो गई ,आखिर विवाद किस कारण हुआ इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। बता दें कि मृतक कोटवार का नाम नरेन्द्र दास मानिकपुरी निवासी बोड़ला बताया जा रहा है।