कबीरधाम! दरअसल मामला है जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कटगो के समीप स्थित सारंगढ़ का जहां भगवान शिव का मंदिर स्थापित है, अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिव जी के प्रतिमा को तोड़ हिंदुओं के आस्था को एक फिर से ठोस पहुंचाया गया है ,इससे पहले डोंगरिया व बोड़ला में भी स्थापित प्रतिमा को तोड़ गया था, आखिर ऐसा कृत्य किसके द्वारा व क्यों किया जा रहा है यह एक प्रश्न वाचक चिन्ह की तरह है ।
कबीरधाम! जिले में फिर हिंदुओं के आस्था को पहुंचाया गया ठेस,सारंगढ़ में विराजमान भगवान शिव की प्रतिमा को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किया गया तोड़फोड़ ।
0
August 07, 2025
कबीरधाम! दरअसल मामला है जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कटगो के समीप स्थित सारंगढ़ का जहां भगवान शिव का मंदिर स्थापित है, अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिव जी के प्रतिमा को तोड़ हिंदुओं के आस्था को एक फिर से ठोस पहुंचाया गया है ,इससे पहले डोंगरिया व बोड़ला में भी स्थापित प्रतिमा को तोड़ गया था, आखिर ऐसा कृत्य किसके द्वारा व क्यों किया जा रहा है यह एक प्रश्न वाचक चिन्ह की तरह है ।