ग्राम पंचायत राजानवागांव में प्रति वर्ष भांति इस वर्ष भी निकलेगी खप्पर यात्रा ,01 अक्टूबर को भव्य दशहरा का आयोजन कवर्धा नरेश राजा योगेश्वर राज सिंह करेंगे शिरकत।


कबीरधाम
! बता दें कि जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत राजानवागांव में आज मां दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी आमजन को खप्पर दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा ।


ग्रामीण रामदास पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत राजानवागांव में विगत 38 वर्षों से यह प्रथा चलता आ रहा है, जिसमें आस पास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण माता रानी की दर्शन के लिए पहुंचते है ,साथ ही दूसरे दिन राजानवगांव के मुख्य मार्ग में भव्य दशहरा का आयोजन किया गया है , दशहरा जिसमें रावण दहन कार्यक्रम में कवर्धा राज के राजा योगेश्वर राज सिंह भी शामिल होंगे जिले वासियों का कहना है कि दशहरा के दिन राजा का दर्शन करने में सौभाग्य प्राप्त होता है ।


रात्रि में नवदुर्गा युवा समिति बाजार चौक के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक कार्यक्रम ये मोर करौंदा का आयोजन किया गया है दशहरा को लेके ग्रामीण में काफ़ी हर्ष और उत्साह का माहौल है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.